SSC MTS Havaldar Job 2025: 10वी पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका

SSC MTS Havaldar Job 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC MTS Havaldar Job 2025:-दोस्तों अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में है तो हम आपको बता दें कि ssc की ओर से एक बड़ा अपडेट आया है, आज हम आपको बताएंगे SSC MTS ने हवलदार के नए पद पर भर्ती निकली है। जो भी उम्मीदवार 10वीं पास कर चुके हैं और वह किसी सरकारी नौकरी की तलाश में है, उन सबके लिए SSC एक सुनहरा मौका लेकर आया है SSC MTS हर वर्ष हवलदार के पदों पर भर्ती निकलता है, इस वर्ष भी यह भर्ती निकल गई है आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह (MTS) Multi-Tasking (Non-Technical) Staff and Havaldar के पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज, फॉर्म फीस, आवेदन करने की आयु सीमा, इत्यादि प्रकार की सभी जानकारी हमने इस आर्टिकल में लिखी है, कृपया आप इसे ध्यान से पढ़ें और अपना फार्म भरे।

SSC MTS Havaldar Job की महत्वपूर्ण तारीक

Dates for submission of online applications26-06-2025 to 24-07-2025
Last date and time for receipt of online applications24-07-2025 (23:00 hrs)
Last date and time for making online fee payment25-07-2025 (23:00 hrs)
Dates of ‘Window for Application Form
Correction and online payment of Correction Charges
29-07-2025 to 31-07-2025 (23:00 hrs)
Schedule of Computer Based Examination20 Sep – 24 Oct 2025
Admit CardBefore Exam
Result DateWill Be Updated Here Soon

SSC MTS Havaldar Job के लिए शैक्षिक योग्यता

SSC MTS Havaldar की भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना अनिवार्य है, इस भर्ती के लिए प्राप्त अंकों की कोई सीमा नहीं रखी गई है केवल उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।

SSC MTS Havaldar Job के लिए आयु सीमा

SSC MTS Havaldar Job की भर्ती में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से 27 वर्ष रखी गई है SSC ने जातिवर्ग अनुसार आयु सीमा में छूट देने का निर्णय लिया है यह छूट निम्न प्रकार से दी जाएगी।

Code NoCategoryAge-relaxation permissible beyond the upper age limit
01SC/ ST5 years
02OBC3 years
03PwBD (Unreserved/EWS)10 years
04PwBD (OBC)13 years
05PwBD (SC/ ST)15 years
06Ex-Servicemen (ESM)03 years after deduction of the military service rendered from the actua

SSC MTS Havaldar Job के आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

SSC MTS हवलदार भर्ती में आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने अनिवार्य है।

  • आवेदन का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • दसवीं की मार्कशीट
  • यदि आप EX सर्विसमैन है तो उसका सर्टिफिकेट।
  • यदि आप PWD कर्मचारी हैं तो उसका सर्टिफिकेट।

SSC MTS Havaldar Job के लिए सर्वप्रथम CBE(Computer Based Examination) टेस्ट देना होगा

SubjectNumber of Questions / Maximum MarksTime Duration
Numerical and
Mathematical Ability
20/60
Reasoning Ability and
Problem Solving
20/6090 Minutes
General Awareness25/75
English Language and
Comprehension
25/75

SSC MTS Havaldar Job के पद हेतु PET(Physical Efficiency Test) /PST(Physical Standard Test) टेस्ट भी देना होगा

पुरुष आवेदक के PET/PST टेस्टमहिला आवेदक के PET/PST टेस्ट
पुरुष आवेदकों को 1600 मी की पैदल दौड़ को 15 मिनट में पूरी करनी है ।महिला आवेदको को 1000 मी की पैदल दौड़ को 20 मिनट में पूरी करनी है।
पुरुष आवेदको की हाइट 157.5 cms होनी चाहिए। (यदि आप गढ़वाली हो या असमी हो या गोरखा हो तो आपको हाइट में 5 cms की छूट मिल जाएगी)|महिला आवेदकों की हाइट 152 cms होनी चाहिए। ( यदि आप गढ़वाली ,असमी या गोरखा महिला है तो आपको हाइट में 2.5 cms की छूट मिल जाएगी)|
पुरुष आवेदको की चेस्ट 81 सेंटीमीटर होनी चाहिए। (पूरी फूलने के बाद)महिला आवेदकों का वजन नापा जाएगा उनका वजन 48 Kg होना चाहिए। (यदि आप गढ़वाली,असमी या गोरखा महिला है तो आपको वजन में 2Kg छूट मिल जाएगी )
चेस्ट बिना फूलन 76 सेंटीमीटर होनी चाहिए।(5 सेंटीमीटर का गैप अनिवार्य है)

SSC MTS Havaldar Job का मासिक वेतन कितना होगा ??

SSC के द्वारा निकाली गई भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार 5200–20200 ग्रेड पे पर रखा जाएगा। इसके मुताबिक चयनित उम्मीदवारों को लगभग ₹18000 से ₹22000 प्रति माह का वेतन दिया जा सकता है |

SSC MTS Havaldar Job में आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है

SSC MTS Havaldar Job
SSC MTS Havaldar Job
  • सबसे पहले आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अब आपको Side में Apply का बटन दिखाई देगा उसे पर Click कर दें।
  • यदि अपने उम्मीदवार हैं तो आपको पहले खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके लिए आप Register Now पर Click करें और अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, दर्ज करें आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • अब आप Login करके अपनी शैक्षित जानकारी, अपना स्थाई पता, मार्कशीट का रोल नंबर, अपना परीक्षा केंद्र, इत्यादि प्रकार की जानकारी दर्ज करके प्रोसेस कर दें।
  • इसके बाद आप 10वीं की मार्कशीट की फोटो अपलोड करें और आयु में छूट पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र अपलोड करके Next पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने का पेज खुल जाएगा आप अपना फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें। (ध्यान से आपकी फोटो और हस्ताक्षर का साइज 20 KB होना चाहिए यदि इससे बड़ा होगा तो फोटो अपलोड नहीं हो पाएगी)
  • अब आपके सामने फीस का पेज खुल जाएगा आप अपनी फीस को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग किसी के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
  • फीस जमा होने के बाद आप सबमिट पर click कर दे, और आपका फॉर्म भरा जा चुका है। अब आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

Direct Link to Apply SSC MTS Havaldar Jobs 2025

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

Aadhaar Operator Jobs: आधार सेंटर मे निकली जॉब पूरे देश मे कर सकते है आवेदन