PM Modi Address To Nation On Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का देश के नाम सम्बोधन

PM Modi Address To Nation
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

PM Modi Address to nation On Operation Sindoor : पाकिस्तानी आतंकवादियों के 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में कायराना हमले के बाद भारत के 6 मई की देर रात्रि से 7 मई की सुबह तक ऑपरेशन सिंदूर की जवाबी कार्यवाही से दहल उठा पाकिस्तान, जिसके परिणाम स्वरूप उसने भारत से सीज फायर की गुहार लगाई । इस सब घटनाओं के बाद पीएम मोदी ने देश संबोधित करते हुए पराक्रमी सेनाओं, सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों को प्रत्येक भारतवासी की तरफ से सैल्यूट किया। साथ ही उन्होनें कहा की बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम सम्पूर्ण विश्व ने देखा है।

पीएम मोदी के सम्बोधन के प्रमुख बिन्दु | PM Modi Address To Nation Operation Sindoor

PM Modi Address To Nation Operation Sindoor
PM Modi Address To Nation Operation Sindoor

• पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेताया |
PM Modi Address To Nation On Operation Sindoor : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व समुदाय को कहूंगा हमारी घोषित नीति है कि अगर पाक के साथ बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी। अगर पाक के साथ बात होगी तो पाक अधिकृत कश्मीर (POK) पर ही होगी।

• आतंकवाद को खाद पानी दे रही पाकिस्तानी फौज |
PM Modi Address To Nation On Operation Sindoor : प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि प्रत्येक प्रकार के आतंकवाद के खिलाफ हम सभी का एकजुट रहना हमारी सबसे बड़ी सफलता होगी। साथ ही उन्होंने आतंकवाद पर विशेष बाल देते हुए कहा कि “निश्चित तौर पर ये युग युद्ध का नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है।“ टेररिज्म के खिलाफ जीरो टोलरेंस है। पाकिस्तानी फौज जिस आतंकवाद को खाद पानी दे रही है, वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा।

• भारत की मेड इन इंडिया हथियारों की प्रामणिकता सिद्ध हुई |
PM Modi Address To Nation On Operation Sindoor : प्रधानमंत्री ने कहा कि युद्ध के मैदान पर हमने लगातार पाकिस्तान को धूल चटाई है। हमने रेगिस्तानों और पहाड़ों में अपनी क्षमताओं का शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी है, जिससे हमारी मेड इन इंडिया (Made In India) हथियारों की प्रामणिकता सिद्ध हो गई है और 21वीं सदी के वॉरफेयर में मेड इन इंडिया उपकरणों का समय आ चुका है।

PM Modi Address To Nation On Operation Sindoor
PM Modi Address To Nation On Operation Sindoor

• भारत की सेनाओं, सशस्त्रबलों, खुफिया तंत्रों और वैज्ञानिकों को सैल्यूट |
PM Modi Address To Nation On Operation Sindoor : प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि आज बुद्ध पूर्णिमा है। भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता सिखाया है और शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ से बढ़े जिससे प्रत्येक भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है और आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का प्रयोग भी जरूरी है। और पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेनाओं, सशस्त्रबलों, खुफिया तंत्रों और वैज्ञानिकों को सैल्यूट करता हूं।

• विश्व ने देखा पाकिस्तान का वो घिनौना सच |
PM Modi Address To Nation On Operation Sindoor : पीएम मोदी ने कहा कि हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच भी देखा है कि जब मारे गए आतंकियों को जनाजा देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। स्टेट स्पॉन्सर टेरेरिजम का ये बहुत बड़ा सबूत है। हम भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

• पाकिस्तान के आतंक और न्यूक्लियर ब्लैकमेल पर दो टूक |
पीएम मोदी ने यहाँ दो बातें कहीं।

1– भारत पर हमला हुआ तो मुहँ तोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे। हर उस जगह जाकर कठोर कार्यवाही करेंगे, जहां से आतंक की जड़ें निकलतीं हैं।
2 – कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा।

• पाकिस्तानी सेना के एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया |
PM Modi Address To Nation Operation Sindoor : पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत के ड्रोन्स ने सटीकता के साथ हमला कर पाकिस्तानी सेना के एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया। भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था। इसलिए भारत की आक्रामक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा।

• 100 से ज्यादा आतंकियों को उतारा मौत के घाट |
PM Modi Address To Nation On Operation Sindoor : पीएम मोदी ने कहा कि भारत के इन हमलों में 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा गया। आतंक के बहुत सारे आका बीते ढाई-तीन दशकों से खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे थे, जो भारत के खिलाफ साजिशें कर रहे थे। उन्हें भारत ने एक झटके में खत्म कर दिया। भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक और दुस्साहस किया आतंक पर भारत की कार्रवाई पर साथ देने के बजाय पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों सामान्य नागिरकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। लेकिन इसमें भी पाकिस्तान खुद बेनकाब हो गया। दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स, पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गए। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर युद्ध की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार किया।

PM Modi Address to nation on Operation Sindoor :- 22 मिनट के देश को संबोधित सम्बोधन में पीएम मोदी ने पाकिस्तान समेत अमेरिका को दो टूक शब्दों में चेताया और सुरक्षा बालों को आगे की रणनीतिक कार्यवाही के लिए निरंतर तत्पर रहने को कहा।

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर, भारत कि पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर दहलादेने वाली कार्यवाही |