Oval House Humiliation 2.O : बुधवार को राष्ट्रपति ट्रम्प, दक्षिण अफ्रीका के लीडर सिरिल रामाफोस से वाइट हाउस के ओवल हाउस में मिले। ये डिप्लोमेटिक मुलाकात गर्मजोशी के साथ प्रारंभ तो हुईं परंतु अंत आते-आते आरोपों के सिलसिलों में बदल गई। जहाँ ट्रम्प ने रामाफोस के सामने अफ्रीका में नस्लवाद और श्वेत किसानों के नरसंहार का मुद्दा उठाया।
हालांकि अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने इससे साफ इनकार किया, लेकिन ट्रम्प कभी वीडियो तो कभी दस्तावेज दिखा कर अपने द्वारा लगाए आरोपों पर जोर देते रहे।
Oval House Humiliation 2.O : ट्रम्प-रामाफोस की मीटिंग..

अमेरिकी राष्ट्रपति और अफ्रीकी राष्ट्रपति के बीच बुधवार की यह मुलाकात काफी गर्मजोशी के साथ शुरू हुईं जिसमें रामफोसा ने ट्रंप को कतर से उपहार में मिले महंगे विमान पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘मेरे पास तो ट्रम्प को देने के लिए को महंगा विमान नहीं है’। जिस पर ट्रम्प ने कहा कि ‘अगर आपका देश यूएस एयर फोर्स को एक विमान देता तो मैं इसे जरूर स्वीकार कर लेता’।
बता दें कि हाल ही में राष्ट्रपति ट्रम्प को कतर से एक लग्जरी बोइंग 747 विमान उपहार में मिला, जिसकी कीमत 400 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को इसकी पुष्टि की। ट्रम्प ने कहा कि कतर से प्राप्त विमान प्रस्ताव को ठुकराना मूर्खता होगी क्योंकि इस विमान को अमेरिकी “एयर फोर्स वन” के रूप में प्रयोग किया जायगा।
हालांकि ट्रम्प को कतर की ओर से मिलने वाले इस उपहार की खबर आने पर अमेरिका में इसकी आलोचना हो रही है खासतौर पर डेमोक्रेटिक नेताओं द्वारा।
Oval House Humiliation 2.O : ट्रम्प का अफ्रीकी राष्ट्रपति के सामने आरोप..

ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान ट्रम्प ने रामफोसा को एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि इसमें श्वेत किसानों के कब्रिस्तान दिख रहे हैं। उन्होंने उन्हें कुछ लेख भी दिखाए, जिनमें वाइट फार्मर्स की लक्षित हत्याओं का आरोप लगाया गया था। इस पर रामफोसा ने ट्रंप से तीखे अंदाज में जवाबी सवाल करते हुए कड़ा विरोध जताया और कहा कि आप सच्चाई नहीं जानते।
रामाफोसा ने शांतिपूर्वक अंदाज में कहा, ‘ये सही है कि ‘साउथ अफ्रीका में अपराध है लेकिन इसके ज्यादातर शिकार अश्वेत हैं।’ श्वेत लोगों की कम हत्या हुई है। ” रामफोसा ने वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, मैंने यह वीडियो पहले कभी नहीं देखा। यह सही है या नहीं, इसकी जांच करवाएंगे। हमारे देश में अपराध से हर वर्ग प्रभावित हुआ है। इस पर ट्रम्प ने उनको बीच में टोकते हुए कहा ‘टारगेट किलिंग का शिकार किसान, अश्वेत नहीं हैं’। साथ ही साथ ट्रम्प ने कहा कि श्वेत लोग अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिण अफ्रीका से भाग रहे हैं और कहीं उनकी जमीन हड़पने के साथ-साथ उन्हें मार भी दिया जा रहा है।
हालांकि अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा ने अंततः इस मीटिंग को सकारात्मक बताया।
Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे।