Oppo K13x 5G Flipkart Sale:- दोस्तों आज के तकनीकी दौर में आपको हर तरफ मोबाइल देखने को मिल जाएंगे आप जीतने अधिक ज्यादा फीचर्स वाला फोन लेते हैं वह आपको इतना ही महंगा मिलता है, परंतु आज हम ऐसे फोन की बात करने वाले हैं जो कम दाम में अधिक फीचर्स देने वाला है। जी हा Oppo बहुत जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। किसका नाम Oppo K13x 5G है यह फोन बहुत जल्द ही Flipkart पर सेल के दौरान लांच होने वाला है इसी महीने 23 जून को 12:00 बजे Flipkart पर इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होने वाली है, मेरे वह दोस्त जो ऐसे ही किसी फोन की तलाश में है, तो वह इस फोन के साथ जा सकते हैं, हमने इस फोन की सभी जानकारी एवं इसके फीचर्स अपने इस आर्टिकल में लिखे हैं, कृपया आप ध्यान से पढ़ें।
Oppo K13x 5G के नए फीचर्स

Oppo के फोन में कई शानदार फीचर्स है बात करें इन फीचर्स की तो 6.7inch की LED स्क्रीन वाला यह मोबाइल 1000 Nits की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे आप इसे तेज धूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं 1080×2400 पिक्सल वाली डिस्प्ले 393ppi के साथ 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी आता है, इस फोन में ip65 वाटर एंड डस्ट रेजिडेंट सपोर्ट मिलता है इसका मतलब यह है कि हल्की-फुल्की बारिश में भी आप इस फोन की टच को इंसमाल कर सकते हैं पानी की बूंदें गिरने के बाद भी इसका टच अच्छे से काम करेगा। Mediatek Dimensity 6300 Chipset के साथ यह मोबाइल आता है जिसमें 2.4 GHz, Octa Core Processor दिया हुआ है, बात करें इसकी Ram की तो इसमे आपको 4GB RAm के साथ 4GB वर्चुअल Ram देखने को मिलती है, ऐसे ही 6GB के साथ भी 6GB वर्चुअल देखने को मिलती है, आप फोन की वर्चुअल Ram काभी भी बढ़ा सकते हैं 128GB के बड़े storageके साथ आप इसमें बहुत सारे फोटो और विडिओ रख सकते है | साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट का ऑप्शन भी देखने को मिलता है जिसमें आप 1TB तक का मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ यह फोन आता है जिसमें ब्लूटूथ 5.3 और WI-FI 6.1 दिया हुआ है|
Oppo ने अपने फोन में इस बार डैमेज प्रूफ 360 अरमौर बॉडी दी हुई है जो कि इस फोन को गिरने पर डैमेज होने से बचाता है और साथ ही आउटडोर मोड जैसी सुविधा भी दी हुई है जिस कारण आप ड्राइविंग करते समय बाइक पर हो तो फोन ऑटोमेटिक ही आउटडोर मोड में चला जाता है।
Oppo K13x 5G बड़ी बैटरी के लिए फास्ट चार्जर
Oppo K13X 5G में 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है ताकि आप लंबे समय तक अपना गेम खेल सके और अपना एंटरटेनमेंट कर सके, साथ ही इसमे 45 W का फास्ट चार्जर भी दिया हुआ है जो इस फोन को मात्र 37 मिनट में 50% तक चार्ज करने की क्षमता रखता है और 50 मिनट में 100% चार्ज करने की क्षमता रखता है जिस कारण आपका मनोरंजन बिना रुके चलता ही जाए बस चलता ही जाए..
Oppo K13x 5G का कैमरा जो फोटो को बनाए शानदार
Oppo ने अपने Oppo K13x 5G फोन में 50MP का रीयर कैमरा और 2MP का वाइड वाइल्ड एंगल कैमरा दीप सेंसर के साथ दिया हुआ है जो हर तरह से फोटो लेने में सक्षम है यह अपने आप ही सामने वाले पर ऑटो फोकस करता है साथ ही इसमें LED फ्लैश भी दी हुई है, 1080p @ 60 fps FHD Video Recording कर सकता है बात करें सामने वाले कमरे की तो फ्रंट कैमरा 8MP का दिया हुआ है और आप फ्रंट कैमरे से भी 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इस फोन का यह शानदार कैमरा आपकी हर फोटो को लाजवाब बनता है |
Oppo K13x 5G Full Specification
General Details
Name Oppo K13x 5G
Browse type Smartphone
Touchscreen Yes
OTG Campatible Yes
Quick Charging Yes
SIM1 Dual Sim(Nano+eSIM)
Audio Formats mp3 mp4
Video Formats 3Gp Mp4
Memory Card Not Supported
Processor
Operating System Android 15
Mediatek Dimensity 6300 Chipset (4 nm)
CPU Octa-core (4×2.4 GHz & 4×2.20 GHz )
GPU Mali G615-MC6
Memory & Storage
Ram 4GB + 4GB Extended RAM
And 6GB + 6GB Extended RAM
Rom 128 GB Inbuilt Memory
ROM & RAM TYPE – UFS4.0, LPDDR5X
Memory Card Supported Yes 1TB
Display
AMOLED Display, 1000 nits(peak) brightness
6.67 inches (17.02 cm);
1080×720 Pixel (FHD)
120 Hz Refresh Rate
Front Camera
8MP,
Full HD, 1080@30FPS Video Recording
Back Camera
50MP, Main camera
2MP Wild Angle
LED Flash, HDR
1080@60FPS Video Recording
Call Featuren
Call wait/hold – yes
Video call support – yes
Phone book – yes
Speaker phone – yes
Speed dialing – yes
Connectivity Features
Network type 2G,3G,4G,5G
Supported network 5G
Bluetooth version 5.3
Wi-Fi version 6.1
NFC Yes
Battery
6000 mAh Battery
45W Fast Charging; USB Type-C v3.1
Oppo K13x 5G की लॉन्चिंग डेट और कीमत जानिए
दोस्तों जैसा कि मैंने बताया आपको Oppo इस फोन को 23 जून को 12:00 बजे Flipkart पर लॉन्च करने वाला है आपको इसकी पहले सेल Flipkart पर देखने को मिलेगी और बात करें इस फोन की कीमत तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन 14999 रुपए में लॉन्च किया जाएगा मेरे जिन दोस्तों को ऐसे किसी फोन की तलाश है तो वह इस सेल में शामिल होकर इस फोन को खरीद सकते हैं। दोस्तों आप हमें कमेंट करके बताएं कि इतने सारे फीचर्स वाला यह फोन क्या इस रेंज में सही है या नहीं हम आपके सभी कमेंट को पढ़ते हैं और उनका जवाब देने की कोशिश करते हैं।
Note:- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि आप फोन खरीदने से पहले सभी प्रकार की जानकारी को फोन की अधिकारी के वेबसाइट से पढ़ें और उनकी पुष्टि करे, खरीदारी करते समय सभी offers को देख ले उसके बाद खरीदारी करे |
Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |
Infinix GT30 Pro 5G Price: Infinix लाया है Gaming Phone, यहा से देखिए सारे फीचर्स