Operation Sindoor से दहल उठे पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकाने।
Operation Sindoor -निर्मम पहलगाम आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों पर भीषण एयर स्ट्राइक कर उन्हें तबाह किया। ये हमले बुधवार रात्रि 1:30 ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए। बता दें ये वही ठिकाने हैं जहां से भारत पर आतंकी हमले की साजिश रच कर उन्हें अनजान दिया जा रहा था।
Operation Sindoor से तबाह हुए आतंकी ठिकाने |
- अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित बहावलपुर, जैश-ए-मोहम्मद(JeM) का मुख्यालय था।
- मुरीदके, सांबा के सामने सीमा से 30 किमी. दूर लश्कर-ए-तैयबा(LeT) का कैंप।
- गुलपुर, एलओसी (LoC) पुंछ-राजौरी से 35 किमी.।
- लश्कर-ए-तैयबा(LeT) कैंप सवाई, पीओजेके तंगधार सेक्टर में 30 किलोमीटर अंदर।
- बिलाल कैम्प, जैश-ए-मोहम्मद(JeM) का लॉन्चपैड।
- राजौरी के सामने एलओसी(LoC) से 15 किलोमीटर दूर लश्कर(LeT) कोटली कैंप। लश्कर-ए-तैयबा हमलावरों का कैंप।
- बरनाला कैंप, राजौरी के सामने एलओसी(LoC) से 10 किमी.।
- सरजाल कैंप, जैश-ए-मोहम्मद(JeM) कैंप अंतरराष्ट्रीय सीमा(IB) से करीब 8 किमी दूर सांबा-कठुआ के सामने।
- महमूदा कैंप, अंतरराष्ट्रीय सीमा(IB) से 15 किमी दूर, सियालकोट के पास, हिजबुल मुजाहिदीन(HM) प्रशिक्षण शिविर।

हालांकि, पाकिस्तान की स्थानीय रिपोर्ट्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बहवालपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुईं है। भारतीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकानों को भारतीय एयर स्ट्राइक द्वारा ध्वस्त किया गया।
ध्यान देने योग्य बात यह भी है, की भारत ने Operation Sindoor के अंतर्गत पाकिस्तान मे 9 आतंकी ठिकानों पर दहलादेने वाली कार्यवाही की जिसके पश्यात यह आधिकारिक तौर पर कहा की “पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया”।
Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |
NOTAM, between India-Pak War Tension : भारत-पाक युद्ध तनाव के बीच भारत का नोटम जारी |
Canada Election Result 2025: यहाँ से देखिए सम्पूर्ण जानकारी |