Neutralized Pakistan’s Attack On Golden Temple : पाकिस्तान ने हाल ही में हुए भारत-पाक सैन्य तनाव के बीच अमृतसर के गोल्डन टेम्पल पर कायरना हरकत करते हुए निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी जिसे भारतीय एयर डिफेन्स ने नाकाम कर दिया था जिसके बाद भारतीय सेना ने पंजाब में गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल के मलबे को सबूत के तौर पर भी दिखाया।

वहीं दूसरी ओर पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवान ने बताया कि 8-9 मई की रात को पाकिस्तान से सीज-फायर कर फायरिंग और घुसबैठ का प्रयास किया। जिसे हमने नाकाम किया और परिणाम यह हुआ कि सुबह होते-होते दुश्मन घुटनों पर आ गया और अपनी पोस्ट पर सफेद झंडा फहरा दिया।
Neutralized Pakistan’s Attack On Golden Temple : क्या थी भारत की सुरक्षा प्रणाली ?

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अपनी सुरक्षा प्रणाली को स्वदेशी व आयातित डिफेन्स सिस्टमों के चलते अकाशतीर सिस्टम के साथ 4 लेयर्स में बाँट था। जिसके कारण पाकिस्तान की लगभग सभी सैन्य व आतंकी गतिविधियों को भारतीय सेना ने ध्वस्त किया।
- प्रथम लेयर – काउंटर ड्रोन और मैनपैड्स
- द्वितीय लेयर – पॉइंट एयर डिफेन्स , शॉर्ट रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल
- तृतीय लेयर – मेडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल
- चतुर्थ लेयर – लाँग रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल
Neutralized Pakistan’s Attack On Golden Temple : क्या है आकाशतीर सिस्टम ?

आकाशतीर एक स्वदेशी आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस-पॉवर्ड एयर डिफेन्स सिस्टम है जिसे भारतीय सेना के लिए डिफेन्स एड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेसन (DRDO), इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेसन (ISRO) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने संयुक्त रूप से डिजाइन और डेवलप किया है।
Neutralized Pakistan’s Attack On Golden Temple : यह हैं आकाशतीर के कार्य..

इसका कार्य लो-लेवल एयरस्पेस की निगरानी कर और ग्राउंड पर तैनात एयर डिफेन्स वैपन सिस्टम को कंट्रोल करना है। साथ ही अकाशतीर रडार, सेंसर और कम्युनिकेसन सिस्टम को इंटीग्रेट करके सिंगनल नेटवर्क बनाता है, जो रियल टाइम में हवाई खतरों का पता लगाने, ट्रैक करने और उन्हें नूट्रलाइज़ करने में सक्षम है।
यह सिस्टम रियल-टाइम थ्रेट असेसमेंट और इटर ऑपरेबिलिटी पर कार्य करता है।
Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |
NOTAM, between India-Pak War Tension : भारत-पाक युद्ध तनाव के बीच भारत का नोटम जारी