Honda XL750 Transalp : टेक्नोलॉजी और स्टाइल का दमदार मेल।

Honda XL750
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Honda XL750 Transalp :- दोस्तों आज हम बात करेंगे होंडा की ऐसी बाइक जिसमें इतनी ताकत और दम है कि उसने कई बाइकों को पीछे छोड़ दिया, बात करें Yamaha R15S या BMW F850 GS की तो Honda XL750 इन सबको पीछे छोड़ देती है और इसमें भी नया अपडेट करके होंडा जल्द ही इस बाइक को बाजार में निकलेगी अगर आप भी एक शानदार बाइक लेने की सोच रहे हैं जो परफॉर्मेंस में स्पीड में दमदार हो तो आपके लिए होंडा जल्द ही बाजार में नई बाइक लॉन्च करेगा।

Honda XL750 दमदार इंजन के साथ बड़ा फ्यूल टैंक

Honda XL750
Honda XL750

होंडा ने इस बाइक में 755cc वाला Bs6 इंजन दिया है जो 90.5 BHP के साथ 80 Nm का टॉर्क देता है साथ ही 208 किलोग्राम भार वाली यह बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ हवा से बातें करती है और इसका 16.9 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक इसको हर सफर का साथी बनता है और साथ में 21 Km/L का माइलेज इसको काम तेल में अधिक दूरी तय करने वाली बाइक बनता है।

Honda XL750 का रंग, कीमत एवं अन्य जानकारी

होंडा इस बार बाइक को सफेद, ग्रेफाइट ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक जैसे रंगों में निकल सकता है यह बाइक 2 सिलेंडर इंजन के साथ 6 मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ आएगी होंडा ने थ्रिल रिस्पांस को बेहतर बनाने के लिए फ्यूल इंजेक्टर सेटिंग में कुछ बदलाव किए हैं जिससे आपको रीडिंग का अलग ही अनुभव मिलेगा ।

मूल्य निर्धारण की बात करें तो Honda ने इस बाइक में बहुत से अपडेट किए हैं जिसके मुताबिक होंडा इस बाइक को भारतीय बाजार में 11 लाख से 12 लाख की कीमत पर उपलब्ध करा सकता है, लॉन्च की बात करे तो इस साल के आखिरी तक या उससे पहले यह बाइक आपको भारतीय बाजार में देखने को मिल सकती है, और उसे समय शोरूम पर चल रहे डिस्काउंट स्कीम के तहत आप इस बाइक की कीमत में कुछ डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं |

NOTE – इस लेख में दी गई जानकारी आधिकारिक स्रोतों और इंटरनेट पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर तैयार की गई है किसी भी प्रकार की खरीदारी से पहले कृपया डीलर्स से संपर्क करें या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जानकारी अवश्य चेक करें |

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

Suzuki Access TFT : लॉन्च की तारीख के साथ कीमत भी जाने यहा |