कनाडा में हुए संघीय चुनाव सम्पन्न 2025
कनाडा में प्रधानमंत्री पद हेतु चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं । जिसके परिणाम में कनाडा (Canada) के संघीय चुनाव (federal election) में एक बार फिर से लिबरल पार्टी की जीत हुई है, जिसमें इस पार्टी को 168 सीटें प्राप्त हुई । यद्यपि, पार्टी बहुमत से कुछ सीटें पीछे रह गई चूँकि बहुमत के लिए 172 का आँकड़ा प्राप्त करना था इसलिय अब यह पार्टी गठबंधन की सरकार बना सकती है । इस चुनाव में सत्ताधारी लिबरल पार्टी के उम्मीदवार व प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और विपक्षी कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पॉइलिवेर के मध्य चुनावी संघर्ष देखने को मिला। इस बार कनाडा चुनाव में रिकॉडकतोड मतदान हआ है। चुनाव अधिकारियों के अनुसार , रिकॉर्ड 7.3 मिलियन कनाडाई नागरिकों ने मतदान किया, जो 2021 के चुनाव की तुलना में 25% अधिक है
कनाडा चुनाव के अनुसार : Canada Election Result 2025

संघीय चुनाव federal election में लिबरल पार्टी को 8,335,105 वोट मिले और 168 सीटों पर जीत या बढ़त प्राप्त हई। कंजर्वेटिव पार्टी को 7,928,163 वोट और 144 सीट मिली, जो इस बात का संकेत है कि मुकाबला अत्यंत कड़ा था।
भारत के दृष्टिकोण से :Canada Election Result 2025

डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ब्रिटिश कोलम्बिया के बनारबी सेंट्रल सीट भी हार चुके हैं। इस हार के बाद उन्होंने पार्टी के नेता पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। वह आठ वर्षों से NDP के प्रमुख थे परंतु उनके लिए सबसे बड़ा झटका यह है कि NDP का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छिन गया है।
Note:- अधिक ज्ञानवर्धन हेतु इन्हें भी पढ़े।