Bihar Police Sub Inspector :- दोस्तों आपको याद होगा बिहार सरकार ने कुछ दिन पहले 41 पदों पर भर्ती निकली थी। अब फिर से बिहार सरकार की तरफ से नई भर्ती की अपडेट आ रही है बिहार सरकार ने Bihar Police Sub Inspector के लिए 35 नए पदों पर भर्ती निकली है, मेरे वह दोस्त जो पुलिस की तैयारी कर रहे हैं वह जल्दी से Online आवेदन कर दें, आवेदन करने की सभी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताएंगे प्रक्रिया जानने के लिए आगे पढ़ें। इस भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 30/05/25 से 30/06/25 तक किया जाएगा। पेमेंट करने की अंतिम तिथि 30/06/25 बताई जा रही है।
Bihar Police Sub Inspector के आवेदन के लिए शिक्षित योग्यता, फीस और आयु
दोस्तों इस फार्म मैं आवेदन के लिए General / OBC/ EWS / Other State के लिए विद्यार्थियों को ₹700 देने होंगे और SC / ST/Female विद्यार्थियों को ₹400 देने अनिवार्य है।
शिक्षिक योग्यता की बात करें तो विद्यार्थी की Bachelor Degree किसी भी Stream से होने अनिवार्य है। इस भर्ती में पुरुष विद्यार्थियों की हाईट 165 cm और महिलाओं की हाईट 150 cm होनी चाहिए, पुरुष विद्यार्थियों के लिए चेस्ट 79–80 cms होनी चाहिए (उदाहरण के लिए यदि आपकी चेस्ट 79 cm है तो बुलाकर वह 84 cm हो जाए) ।
इस भर्ती के लिए आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु पुरुषों के लिए 37 वर्ष एवं महिलाओं के लिए 40 वर्ष रखी गई है |
बिहार पुलिस फॉर्म भरने की प्रकिया निम्नलिखित है |

- आप सबसे पहले बिहार पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं ।
- इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन करें। यदि आपने यहां प्रक्रिया कर रखी है तो आप Fill Application Form पर क्लिक करें।
- अब जो पेज खुलेगा उसमें आपको अपनी एजुकेशन की जानकारी भरनी है और प्रोसेस पर क्लिक करना है।
- जब आप सभी जानकारी भर देंगे तो आपका फीस वाला पेज खुलेगा।
- आप इस फॉर्म की फीस Debit Card / Credit Card / UPI / Net Banking के माध्यम से कर सकते हैं, फीस जमा करने के बाद आप फार्म का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।
Direct Link to Apply Bihar Police Sub Inspector 2025
Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |
UPSC NDA Exam 2025 NDA ने निकली 406 पदों पर नई भर्ती आप भी जल्दी फॉर्म भरिए |