Acer Swift Neo Ultra5 – दोस्तों आप भी लैपटॉप लेने बाजार जाते हैं तो आप यह जरूर देखे होंगे की लैपटॉप हल्का हो, पतला हो, प्रीमियम लुक और शानदार कलर और एक बड़ा स्टोरेज हो जिसमें आप बहुत कुछ स्टोर कर सकें, और साथ में दमदार फीचर्स भी होने चाहिए ताकि आप हर काम को आराम से बिना रुके कर सकें। परंतु जब आप अपना बजट देखते हैं तो इतने सारे फीचर्स वाला यह लैपटॉप आपके बजट से बाहर चला जाता है इतने सारे फीचर्स कम बजट में मिलना मुश्किल है लेकिन आज हम आपके लिए लाए हैं, Acer Swift Neo Ultra5 एक ऐसा लैपटॉप जो आपके इन सभी मापदंडों पर खरा उतरता है Acer ने इस बार Ultra Thin 14.9 mm और Light Weight 1.3 Kg का लैपटॉप लॉन्च कर रहे हैं, इतना हल्का लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ जल्दी ही बाजार में देखने को मिलेगा।
शानदार बॉडी और प्रीमियम लूक इतना हल्का की है इसे कहीं भी ले जाओ

Acer का यह लैपटॉप 15 इंच का और 2.8K OLED डिस्प्ले के साथ Metallic Grey और Rose Gold दो कलर में देखने को मिल सकता है 14.9 mm का अल्ट्रा थिन लैपटॉप बहुत ही हल्का जैसे की आपने कोई पेपर पकड़ रखा हो इस लैपटॉप को आप इजीली वन हैंड करी कर सकते हैं और इसे आराम से अपने बैग में रखकर कहीं भी ले जा सकते हैं जितना हल्का है कि आपको महसूस नहीं देगा कि आपने कोई लैपटॉप अपने बैग में रखा भी है या नहीं साथ ही इसकी बॉडी का फिनिशिंग लुक बहुत शानदार दिखता है जैसे कि आपकी नजरे उसे पर ही रुक जाए।
शानदार फीचर्स जो इसे खरीदने पर मजबूर कर दे
इस लैपटॉप में Window 11 Home के साथ MS office लाइफटाइम फ्री मिलता है DDR5 की लेटेस्ट मेमोरी को सपोर्ट करने वाला या लैपटॉप 8GB से 16GB के वेरिएंट में देखने को मिल सकता है बात करें इसके स्टोरेज की तो यह आपको काफी बड़ा देखने को मिलेगा 512GB से 1TB तक का स्टोरेज देखने को मिल सकता है साथ ही इस लैपटॉप में प्राइवेसी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग भी किया गया है यानी कि आप अपने लैपटॉप को फिंगरप्रिंट से लॉक कर सकते हैं ताकि कोई और भी लैपटॉप को खोल ना सके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Intel i5 के साथ 12th Generation देखने को मिलता हैं |

Acer Swift Neo Ultra5 लैपटॉप की फुल स्पेसिफिकेशन
- Model name – Acer Swift neo ultra 5
- Model number – SFU5-01
- Series – Swift neo ultra -5
- Colour – Steel grey rose gold
- Type – thin and light laptop
- Suitable for- processing & multitasking
- Operating system – windows 11 home
- MS office provide – Yes provide
- FingerPrint sensor – Yes
- Processor brand – Intel
- Process name- core i5
- Processor generation – 12th
- SSD support – Yes
- Ram – 16 GB
- Rom – 512GB to 1TB
- Ram type – DDR5
- Clock speed – up to 4.6Ghz
- Graphic support – yes
- Storage type – SSB
- USB port- 2* USB Function Port
- Charging type – type C charger
- Fast charging support – yes
- Touch screen- no Screen size- 15.6 inch
- Speaker-yes
- Screen resolution- 1920*1200 pixel
- Internal mic- yes
- Wi-Fi – yes version 6.2
- Bluetooth- yes version 5.1
- Ultra thin- 14.9 mm
- Weight – 1.3 kg
- Web camera- yes 1920 21230 HD resolution @ 30FPS
- Keyboard- Full size
- Warranty-1 year carry in warranty
- Covered in warranty – manufacturing defect
Acer Swift Neo Ultra5 कीमत और लॉन्च Date
Acer Swift Neo Ultra5 – इस लैपटॉप की कीमत की बात करे तो, Acer का यह लैपटॉप आपको 60K की रेंज मैं देखने को मिलेगा, इसकी लांचिंग 22 मई को Online प्लेटफ़ॉर्म पर देखने को मिल सकती है, मेरे जिन दोस्तों को यह लेपटॉप खरीदना है तो Fipkart के माध्यम से खरीद सकते है |
Disclaimer Note – यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य लिखा गया है इसमें दी गई जानकारी सोशल मीडिया और इंटरनेट के माध्यम से ली गई है, कृपया किसी भी प्रकार की खरीदारी से पहले विक्रेता एवं अधिकारी वेबसाइट से सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त करें। बाद में लेखक एवं प्रकाशक की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |
Honor ने दिया DSLR वाला कैमरा Honor X70i के अंदर details जाने यहा |