Vivo T4 Lite 5G Price & Ficher: Vivo ने लॉन्च किया AI केमरा फोन कीमत देख सब हुए हैरान

Vivo T4 Lite 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Vivo T4 Lite 5G Price & Ficher :- दोस्तों Vivo ने T-सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Vivo T4 Lite 5G है यह फोन परफॉर्मेंस स्टाइल और फीचर्स का दमदार मिश्रण है। Vivo यह फोन बजट फ्रेंडली होने के साथ नई तकनीकी फीचर्स से लैस होने वाला है। यह फोन उन ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है जो कम बजट में शानदार डिस्प्ले, लंबी बैटरी और नए फीचर्स के साथ 5G कनेक्टिविटी वाला फोन लेना चाहते हैं। Vivo ने इस फोन में AI पावर कैमरा फीचर शामिल किया है, जो इस फोन को थोड़ा अलग बनाता है और Vivo ने T-सीरीज के पिछले फोनों को देखते हुए इस फोन में कुछ नए बदलाव किए हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे बताएंगे आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें इसमें हम इस फोन से जुड़े सभी फीचर्स के बारे में बात करेंगे, तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं।

Vivo T4 Lite 5G के दमदार फीचर्स

Vivo T4 Lite 5G
Vivo T4 Lite 5G

Vivo अपने सभी फोन को बहुत आकर्षक लूक में डिजाइन करता है आज हम जिस फोन की बात करने जा रहे हैं इसका डिजाइन प्रीमियम लूक देता है, 6.7 inch का यह फोन जो 1000 NIts की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है जिसे आप तेज धूप में भी आसानी से चला सकते हैं। 187 ग्राम का यह हल्का फोन हाथों में इस तरह लगता है जैसे आपने कोई कागज पकड़ रखा हो साथ ही इस फोन को ip64 की रेटिंग भी मिलती है जिससे यह फोन धूल, मिट्टी एवं पानी से आसानी से बच सकता है। साथ ही यह फोन SGS 5 star एंटी कॉल प्रोटेक्शन और MIL–STD 810 सर्टिफिकेट के साथ आता है। कंपनी आपको इस फोन में 90 Hz का रिफ्रेश रेट देती है साथ ही उसकी स्मूथ डिस्प्ले आपके गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के अनुभव को शानदार बना देती है।
Vivo T4 Lite 5G फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट के साथ Octa-core दिया हुआ है, जो इस फोन की परफॉर्मेंस को बढ़ा देता है, कंपनी इस फोन को 4GB /6GB /8GB तीनों वेरिएंट में उपलब्ध कराएगी। और इसमें आपको 128GB / 256GB जैसे बड़े स्टोरेज देखने को मिलेंगे साथ ही आप मेमोरी कार्ड के माध्यम से इस फोन के स्टोरेज को 2TB तक बढ़ा सकते हैं, यह फोन 2TB तक के मेमोरी कार्ड को आसानी से सपोर्ट करता है। इस फोन मे बड़ी बैटरी होने की वजह से आप इस फोन में रोजमर्रा के काम के साथ-साथ गेम भी खेल सकते हैं यह आपका एक मल्टी टास्किंग फोन बन जाता है।

Vivo T4 Lite 5G में कितने MP का कैमरा दिया हुआ है ?

Vivo T4 Lite 5G में 50 MP का रियर कैमरा दिया हुआ है साथ ही 2mp का अल्ट्रा वाइड डेथ सेंसर कैमरा भी दिया हुआ है, इस फोन में आपको AI पावर फीचर का सपोर्ट मिलता है जो AI Photo Enhance and AI Object Erase करने में काम आता है इस फोन से फोटो लेने के बाद आप आसानी से बैकग्राउंड Object को रिमूव कर सकते हो और इसका कैमरा आपकी फोटो की क्वालिटी को बढ़ा देता है, जिससे आपकी हर फोटो यादगार बन जाती है। 5 MP का फ्रंट कैमरा जिसे आप सेल्फी लेने और वीडियो कॉल करने में इस्तेमाल करते हैं इस फ्रंट कैमरे से आप 1080p @30fps पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं ।

Vivo T4 Lite 5G एक बड़ी बैटरी वाला फोन

अगर आप भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर हैं और आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए Reel बनते हैं तो Vivo का यह फोन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें Vivo ने 6000 mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है जो लंबे समय तक काम करने के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकता है, इस फोन को आप एक चार्ज पर नॉनस्टॉप 24 घंटे चला सकते हैं और यदि आप गेमिंग के शौकीन है तो आप इस फोन मैं 10 घंटे तक नॉनस्टॉप गेम खेल सकते हैं, Vivo ने इस फोन के साथ 67W का फास्ट चार्जर सपोर्ट भी दिया हुआ है जो इस फोन को बड़ी जल्दी ही चार्ज कर देता है जिस वजह से आप बिना रुके अपना काम कर सकते हैं।

Full Specification

General Details
Name Vivo T4 Lite 5G
Browse Type Smartphone
Touchscreen Yes
OTG Compatible Yes
Quick Charging Yes
SIM1 Dual Sim(Nano+eSIM)
Audio Formats mp3 mp4
Video Formats 3Gp Mp4
Memory Card Supported Yes 2TB

Processor
Operating System Android 15
Mediatek Dimensity 6300 (6 nm)
CPU Octa-core (2×2.4 GHz Cortex-A76 & 6×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU Mali-G57 MC2

Memory & Storage
Ram 4 GB/6 GB/8 GB RAM
Rom 128 GB & 256 GB Inbuilt Memory
ROM & RAM TYPE – UFS4.0, LPDDR4X
Memory Card Supported Yes 2TB

Display
AMOLED Display, 1000 nits(peak) brightness
6.72 inches (17.12cm);
720 x 1600 Pixel (HD)
90 Hz Refresh Rate

Front Camera
8 MP,
Full HD @30 fps Video Recording

Back Camera
50 MP, Main camera
2 MP Wild Angle camera
LED Flash, HDR
1080@30FPS Video Recording

Call Featuren
Call wait/Hold – Yes
Video call support – Yes
Phone book – Yes
Speaker phone – Yes
Speed dialing – Yes

Connectivity Features
Network type 2G,3G,4G,5G
Supported network 5G
Bluetooth version new 5.0
Wi-Fi version new 6.1
NFC Yes

Battery
6000 mAh Battery
67 W Fast Charging; USB Type-C v3.1

Vivo T4 Lite 5G की कीमत

वैसे तो इतने सारे फीचर्स वाले फोन की कीमत बहुत अधिक होती है परंतु Vivo का यह फोन जब भारत में लॉन्च हुआ तो इस फोन की कीमत ₹10000 से ₹12000 के बीच बताई गई। आप जिस तरह के वेरिएंट के साथ जाते हैं कीमत उसी के अनुसार ऊपर नीचे हो जाती है।

कहां से खरीदें सस्ते में फोन ?

दोस्तों आज मैं बताऊंगा Vivo t4 Lite 5G फोन को किस प्लेटफार्म से सस्ते में खरीदा जा सकता है।
Flipkart- इस फोन की सेल 2 जुलाई को 12:00 Pm Flipkart पर sale लगने वाली है, आप यहां से डिस्काउंट लेकर यह फोन खरीद सकते हैं।
Vivo E-Store India- आप Vivo की आधिकारिक वेबसाइट Vivo.com पर जाकर इस फोन की बुकिंग कर सकते हैं, वहां पर आपको कुछ एक्स्ट्रा डिस्काउंट देखने को मिल सकता हैं।
Bajaj Finserv EMI Card – आप बजाज फिनसर्व EMI कार्ड के माध्यम से भी NO Cost EMI पर यह फोन खरीद सकते हैं, और अपने इस कार्ड का फायदा उठा सकते हैं।

निष्कर्ष- Vivo T4 Lite 5G एक शानदार बजट फ्रेंडली फोन है, जिसमें आपको नई तकनीकी फीचर्स, दमदार बैटरी, हाई परफार्मेंस चिपसेट देखने को मिलता है | यदि आप ऐसे ही किसी फोन की तलाश में है जो आपको इतने सारे फीचर्स कम बजट में दे सके तो आप इस फोन के साथ जा सकते हैं।

Note – इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है कृपया कोई भी सामान को खरीदने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच अवश्य करें ।

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

Poco F7 Price 8s Gen4: Poco ने लॉन्च किया 7550 mAh बैटरी वाला फोन, 1st Sale on Flipkart 24 June