MG Astor SUV Price And Details: MG Astor की नई कार बनेगी आपकी पहली पसंद जल्दी से करे बुकिंग

MG Astor SUV
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

MG Astor SUV Price And Details:- दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसी कार लाए हैं जिसका नाम ज्यादातर लोगों को नहीं पता है, परंतु आज यह लेख पढ़ने के बाद हर कोई MG Astor की SUV के बारे में जान जाएंगे। MG ASTOR ने अपनी नई SUV कार लांच कर दी है । अगर आप भी ऐसी प्रीमियम कार की तलाश में है तो यह कार आपकी पहली पसंद बन सकती है। जब आप इस कार के अंदर बैठेंगे तो इसकी आरामदायक सीट आपको लग्जरी कार की फीलिंग देगी। साथ ही इस कार में सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है, एक मिडिल फैमिली के लिए यह बेहतर ऑप्शन बन सकती है, इस कार की सभी जानकारी एवं फीचर्स के बारे में हमने आपको अपने इस लेख में बताया है, कृपया इसे ध्यान से पढ़ें और समझे ।

MG Astor SUV का दमदार इंजन

कंपनी ने इस कार में VTI–Tech का 1498cc वाला इंजन दिया है इसकी पावर 110bhp @6000 rpm तक मापी गई है। यह इंजन 144Nm @4400rpm का टॉर्क जेनरेट करता है जिस कारण यह दमदार इंजन वाली गाड़ी बन जाती है । 4 सिलेंडर वाली यह गाड़ी ऑटोमेटिक गियर बॉक्स और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है जिसमें आपको फ्रंट व्हील ड्राइव भी मिलता है।

MG Astor SUV के नए फीचर्स

MG Astor SUV
MG Astor SUV

MG Astor की कार में आपको अनेक फीचर्स देखने को मिलते हैं, जेसे की इसमें पावर स्टीयरिंग के साथ गर्मियों के लिए एयर कंडीशन और सर्दियों के लिए हीटर भी दिया गया है। इस गाड़ी में एडजेस्टेबल स्टेरिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइविंग सीट, वेंटिलेटर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, ट्रक लाइट, वैनिटी मिरर, रेयर रीडिंग लैप, रियर AC वेट, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग, इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप बटन, USB चार्जर सुविधा, ऑटोमेटिक हेडलैंप्स, फॉलो मी हम हेडलैंप्स के साथ अन्य फीचर्स भी दिए हुए हैं। साथ ही इस कार में बड़ा पैनोरमिक सनरूफ दिया हुआ है और साथ ही 10inch की टच स्क्रीन डिस्प्ले भी दी हुई है जिसकी सहायता से आप अपने सफर की मंजिल तक जल्दी पहुंच सकते हो।

क्या है ? MG Astor SUV मे सुरक्षा के इंतजाम

MG Astor कि यह कार ADAS की तकनीक के साथ आती है इसके साथ इसमें (ABS) एंटी क्लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, चाइल्ड सेफ्टी लॉक के साथ इसमें 6 एयरबैग सेफ्टी भी गई है चाहे ड्राइवर हो या पैसेंजर दोनों को एयरबैग की सुरक्षा उपलब्ध कराई गई है। इस कार में 360 डिग्री व्यू वाला कैमरा दिया गया है जिससे आप पार्किंग के समय पूरी जगह को आसानी से देख पाएंगे। इस कार मैं सीट बेल्ट वार्निंग, डोर अजार वार्निंग, टेक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम, भी दिया गया है। MG Astor की इस कार मे इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसर, ऑटो डोर लॉक सिस्टम भी दिया हुआ है जिससे इस कार को तेज चलने पर यह स्पीड ऑटो डोर लॉक फीचर खुद ON हो जाता है और आपकी सुरक्षा करता है, साथ ही इस कार के 17 inch के एलॉय व्हील सड़क पर मजबूत पकड़ प्रदान करते हैं।

MG Astor SUV कितना माइलेज देती है ?

MG Astor SUV
MG Astor SUV

कंपनी ने इस कार में 48 लीटर वाला बड़ा फ्यूल टैंक दिया हुआ है जिससे आप फ्यूल की चिंता ना करें अब बात करें इसके माइलेज की तो यह कर 14.82 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती है और साथ ही 168 किलो/घंटा की टॉप स्पीड से दौड़ती है। इस कर में कुछ इंटरनेट फीचर्स भी है जिनकी हम बात करें तो कंपनी ने लाइव लोकेशन, इंजन स्टार्ट अलार्म, रिमोट व्हीकल स्टेटस चेक, डिजिटल car key, वॉइसकमांड, नेविगेशन with लाइव Traffic, E-call and J-call, In Car Remote Control App, स्मार्ट वॉच App जैसे अन्य फीचर्स भी दिए हुए हैं यह सभी फीचर्स ही इस गाड़ी को सबसे अलग बनाते हैं।

MG Astor SUV की कितनी है मार्केट कीमत और वैरायटी

MG Astor SUV की इस कर की कीमत 10.25 लाख से 18 लाख (एक्स शोरूम) तक जाती है, इसमें आपको 13 वैरायटी देखने को मिल सकती है और इसके साथ अलग-अलग कलर में भी यह कर देखने को मिल सकती है। आप जिस प्रकार के फीचर्स के साथ जाएंगे आपको उसी के मुताबिक कार की कीमत ऊपर/ नीचे देखने को मिल सकती है।
आप हमें कमेंट के माध्यम से बताएं कि यह कार इस Price रेंज में सही है या नहीं हम आपके सभी कमेंट पढ़ते हैं।

Note:- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट से ली गई है इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि आप कार खरीदने से पहले सभी प्रकार की जानकारी को कार की अधिकारी के वेबसाइट से पढ़ें और उनकी पुष्टि करे, खरीदारी करने से पहले डीलरशिप से कीमत की जानकारी अवश्य लें धन्यवाद।

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

Kawasaki Z900 Price 2025 मे नया मॉडल लॉन्च करने वाली है कवासाकी नये फीचर्स के साथ

Fisker Ocean Ev Price भविष्य की तकनीक से लेस, 2025 मे होगी फूल फीचर्स के साथ लॉन्च