SSC Stenographer Grade C&D : SSC ने निकली 261 पदों पर जमकर भर्ती

SSC Stenographer Grade C&D
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

SSC Stenographer Grade C&D:- दोस्तों SSC की तरफ से बड़ी अपडेट आ रही है SSC ने Stenographer grade C&D की भर्ती निकली है मेरे वह दोस्त जो स्टेनोग्राफर की तैयारी कर रहे हैं और जिन्हें थोड़ा बहुत टाइपिंग भी आता है, वह विद्यार्थी जल्दी ही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर दें, SSC ने 261 पदों पर यह भर्ती निकली है, बात करें इस फॉर्म के फीस की तो General/OBC/EWD विद्यार्थियों के लिए ₹100 रखी गई है, वहीं SC/ST और Female विद्यार्थियों के लिए ₹0 रखी गई है।

SSC Stenographer Grade C&D:- आवेदन करने के लिए आयु एवं शिक्षिक योग्यता

SSC के नियमों के अनुसार 18 वर्ष से 27 वर्ष के विद्यार्थी ग्रेट D के लिए आवेदन कर सकते हैं और 18 से 30 वर्ष तक की विद्यार्थी ग्रेड C के लिए आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षिक योग्यता की बात करें तो इस भर्ती के आवेदन के लिए आपको 12th (Intermediate) किसी भी Recognized Board से पास होना अनिवार्य है साथ ही स्टेनोग्राफर ग्रेड D के लिए English में 50 शब्द पर मिनट और HIndi में 65 शब्द पर मिनट की स्पीड होनी चाहिए। और स्टेनोग्राफर ग्रेड C के लिए English में 40 शब्द पर मिनट और Hindi में 55 शब्द पर मिनट की स्पीड होनी चाहिए।

SSC Stenographer Grade C&D फार्म की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है

SSC Stenographer Grade C&D
SSC Stenographer Grade C&D
  • सबसे पहले आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा यदि आप नए विद्यार्थी हैं तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करें, फिर आप फॉर्म भर सकते हैं यदि आपने पहले ही रजिस्ट्रेशन कर रखा है तो आप Login पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमें आपको Education की जानकारी भरकर Next पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने फॉर्म फीस का पेज खुलेगा यदि आप भी फीस जमा करने वाले विद्यार्थी है तो आप फीस जमा करके Submit कर दे |
  • फीस जमा करने के बाद आपका आवेदन इस भर्ती के लिए हो चुका है, स्क्रीन पर आपका भरा हुआ फॉर्म दिखाई देगा जिसका आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं |

Direct Link to Apply SSC Stenographer Grade C&D 2025

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

IIT JEE Advanced 2025 Topper यहा से जानिए कोन बना देश का टोपर, कितने मिले अंक