UPSC NDA Exam 2025 NDA ने निकली 406 पदों पर नई भर्ती आप भी जल्दी फॉर्म भरिए |

NDA Exam 2025
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

NDA Exam 2025:- दोस्तों आज UPSC की एक और बड़ी अपडेट आ रही है। UPSC ने NDA की भर्ती निकली है मेरे सभी दोस्त जो NDA की तैयारी कर रहे हैं वह अब ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं फॉर्म भरने की संपूर्ण जानकारी हम आपको नीचे बताएंगे जानकारी के लिए आगे पढ़े ।
NDA Exam 2025 का फॉर्म दिनांक 28/05/25 से 17/06/25 तक भरा जाएगा और फीस जमा करने की अंतिम तिथि 17/06/2025 बताई जा रही है। UPSC के मुताबिक NDA का Exam 14/09/25 को कराया जाएगा और आप सभी विद्यार्थी, 7 दिन पहले एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएगे |
बात करें NDA की फीस तो GENERAL/OBC के लिए ₹100 रखी गई है, वहीं SC/ST विद्यार्थियों के लिए 0(Nil) रखी गई है |

UPSC NDA Exam 2025 के लिए शिक्षिक योग्यता

शिक्षिक योग्यता की बात करें तो Army के लिए 10+2 किसी भी Board से होना अनिवार्य है, Naval Academy और Air Force के लिए 10+2 किसी भी Board से हो, परंतु 12th Physics और Maths से होना अनिवार्य है।
UPSC NDA 2025 के पेपर के लिए न्यूनतम आयु 16.5 वर्ष और अधिकतम आयु 19.5 वर्ष होनी चाहिए | यानी की आपका जन्म 02/01/2007 से 01/01/2010 के बीच होना चाहिए तभी आप इस पेपर मे बेठ सकते है |

NDA Exam 2025
NDA Exam 2025

NDA Exam 2025 के फॉर्म भरने की प्रक्रिया निम्नलिखित है

सबसे पहले आप UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं ।
अब आपको Create Account और Login ऑप्शन दिखाई देंगे, यदि आप पहली बार फॉर्म भर रहे हैं तो आपको Create Account पर क्लिक करके आपको अपना Account बनाना पड़ेगा और यदि आपने पहले भी अपना फॉर्म भरा होगा तो आपको Login पर क्लिक करके आगे का फॉर्म भरना है।
अब आपको फॉर्म मे अपनी Education की जानकारी को भरना है और Next कर देना है |
इसके बाद आपके सामने फीस भरने का पेज खुलेगा आप अपनी फीस को Debit Card/Credit Card/Net Banking के माध्यम से भर सकते हैं।
फीस भरने के बाद आपका फॉर्म पूरा हो गया, अब आप इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं।

फॉर्म भरने के लिए :- Direct Link to Apply UPSC CDS II Exam 2025

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

UPSC CDS II Exam 2025 CDS मे निकली बम्पर भर्ती यहा से भरे अपना फॉर्म सबसे पहले