One Big Beautiful Bill Of Trump : अमेरिका में रह रहे भारतीय एनआरआई को देना पड़ेगा भारी टैक्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

One Big Beautiful Bill Of Trump : अमेरिका में रह रहे भारतीय एनआरआई को देना पड़ेगा भारी टैक्सहाल ही में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने वन बिग, ब्यूटीफुल बिल एक्ट(One Big Beautiful Bill Act) पारित किया है, जिसमें विदेश भेजे गए पैसों पर 3.5% टैक्स का प्रावधान है। इससे अब जो अमेरिका में रह रहे भारतीय एनआरआई अपने घर माता-पिता को भारत में रुपये भेजते हैं उन्हें अब उस रुपये पर 3.5% का टैक्स देना होगा। हालांकि यह नियम अगले साल 2026 से लागू होगा परंतु इस बिल ने अभी से भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के अमेरिका में काम करने वाले विदेशी नागरिकों को चिंता में दल दिया है।

गैर-निवासी भारतीय (NRIs), H-1B कर्मचारी, अंतरराष्ट्रीय छात्र, और अमेरिका के सभी अन्य गैर-यूएस नागरिक, जिनमें यूएस ग्रीन कार्ड वाले लोग भी शामिल हैं, नए कानून से सीधे प्रभावित होंगे जो प्रवासियों द्वारा भेजे गए धनराशियों पर 3.5% कर लगाने की बात करता है।

One Big Beautiful Bill Of Trump : क्या है ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल एक्ट’?

One Big Beautiful Bill Act
One Big Beautiful Bill Act

यह विधेयक 2017 में ट्रंप प्रशासन द्वारा लागू किए गए टैक्स कट्स को स्थायी बनाने का प्रस्ताव करता है। इसके अलावा इसमें सीमा सुरक्षा को कड़ा करने, सरकारी खर्चों में फेरबदल करने और ऊर्जा नीति में व्यापक बदलाव करने की बात की गई है। इसमें कुछ वर्गों को करों में राहत भी मिलेगी हालाकिं इस विधेयक के कई प्रावधान विवाद का कारण बन रहे हैं जिनमें अमेरिका में रह रहे अप्रवासी जो अपने मूल देशों में पैसा भेजते हैं उन पर यह टैक्स लागू किया जाएगा।

One Big Beautiful Bill Of Trump : भारत को कितना होगा इससे नुकसान?

अमेरिका में लगभग 45 लाख भारतीय रहते हैं। इनमें से ज्यादातर H-1B या L-1 वीजा पर हैं या फिर ग्रीन कार्ड होल्डर हैं, ये लोग हर महीने अपने घर पैसे भेजते हैं। साल 2023-24 में भारत को अमेरिका से 32 अरब डॉलर का रेमिटेंस मिला था। इस पर अगर 3.5 फीसदी टैक्स निकालें तो इससे भारतीयों को सालाना करीब 1.12 अरब डॉलर का अतिरिक्त बोझ उठाना पड़ेगा जो कि भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी ठीक नहीं है।

ध्यान देने योग्य बात यह भी है कि ये टैक्स “प्रत्येक ट्रांसफर पर लगेगा, चाहे आप 5000 भेज रहे हों या 5 लाख”।

गैर-निवासी भारतीय (एनआरआई), एच-1बी कर्मचारी, अंतरराष्ट्रीय छात्र, और अमेरिका के अन्य सभी गैर-नागरिक, जिनमें अमेरिकी ग्रीन कार्ड वाले लोग भी शामिल हैं, नए कानून द्वारा सीधे प्रभावित होंगे जो प्रवासियों द्वारा भेजे जाने वाले धन की निकासी पर 3.5% कर लगाता है।

One Big Beautiful Bill Of Trump : अमेरिका को बिल से फायदा या नुकसान?

One Big Beautiful Bill Act
One Big Beautiful Bill Act

कई रेपोर्ट्स के अनुसार ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल एक्ट’(One Big Beautiful Bill Of Trump) पारित किए जाने के बाद अमेरिका को हर साल करीब 8,000 करोड़ रुपए (लगभग 1 बिलियन डॉलर) की कमाई होने का अनुमान है। यानी ये बिल सरकार की कमाई बढ़ाने का एक नया तरीका बन सकता है।

वहीं दूसरी ओर ‘डेमोक्रेट्स’ ने इस बिल को लाखों अमेरिकियों के लिए विनाशकारी बताया। CBO के अनुसार, “यह विधेयक सबसे ऊपर के 10 प्रतिशत कमाई करने वालों को समृद्ध करेगा जबकि सबसे गरीब 10 प्रतिशत लोगों की स्थिति खराब करेगा, मुख्य रूप से मेडिकेड और खाद्य सहायता कार्यक्रमों में गहरी कटौतियों के माध्यम से”।

साथ ही साथ इस बिल को लेकर कुछ रिपोर्ट का दावा है कि इससे अमेरिका पर भारी कर्ज बढ़ने के साथ-साथ इकोनॉमी पर भी गहरा असर हो सकता है और 8.30 लाख से ज्‍यादा नौकरियां जाने का भी दर है।

हालांकि यह नया टैक्स कानून 1 जनवरी 2026 से लागू होगा परंतु यह अभी से भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के अमेरिका में काम करने वाले विदेशी नागरिकों को चिंता में डाल देने का विषय बन चुका है।

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

Eyes Of China On Indian Chicken Neck : भारत के ‘चिकन नेक’ पर ड्रैगन की  नजर