Page Contents
ToggleGoogle Pixel 7 5G : हम जब भी मोबाइल लेने बाजार जाते हैं तो यह जरूर देखते हैं कि ऐसा मोबाइल लिया जाए जो लूक, फीचर्स, डिजाइन सब में दमदार हो ऐसा मोबाइल जो इतनी जल्दी से हर किसी के पास ना मिल सके तो आज हम आपके लिए ऐसा ही Google Pixel 7 5G मोबाइल लाए है, जो आपके सभी मापदंडों पर खरा उतरता है जिसका डिजाइन, फीचर्स, लुक, परफॉर्मेंस में कोई मुकाबला नहीं अगर आप भी ऐसे मोबाइल की तलाश में है तो अब आपकी तलाश खत्म हुई।
Google Pixel 7 5G : दमदार कैमरे के साथ बेहतरीन डिस्प्ले का अनुभव
दोस्तों कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा आपको अलग लेवल का अनुभव प्रदान करेगा इसका 50 MP का कैमरा शानदार रंग प्रदान करता है और 48 MP का कैमरा पेरिस्कोप फोटो जूम के साथ 12 MP का अल्ट्रा व्हाइट फोटो लेने के लिए लगाया गया है साथ ही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 10.8 एमपी का यह कैमरा शानदार सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए बेस्ट कैमरा माना जाता है वीडियो रिकॉर्डिंग में यह फोन 4K रेजोल्यूशन पर साथ 60 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग करता है यदि कोई मेरा भाई वीडियो, ब्लॉगिंग बनता है तो उसके लिए यह मोबाइल किसी DSLR से काम नहीं है
बात करें डिस्प्ले की तो 6.7 इंच 17.2 सेंटीमीटर की AMOLED स्क्रीन के साथ 120 Hz टच का रिफ्रेश रेट भी है इसमें 2500 nits की टॉप ब्राइटनेस के साथ आप इसको चमक की धूप में भी आसानी से देख सकते हैं 1440*3120 Full HD+ की डिस्प्ले के साथ इसमें गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा भी प्रदान की गई है 4 फुट की ऊंचाई से गिरने पर भी डिस्प्ले पर कोई नुकसान नहीं होता है।

शानदार परफॉर्मेंस और बड़ी बैटरी
Google Pixel 7 5G: इस मोबाइल के परफॉर्मेंस के लिए गूगल ने अपना Google Tensor G2 का प्रोसेसर लगा रखा है इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर 2.8 Ghz + 2.3 Ghz है। बात इसकी बैटरी की हो तो 5000 mAh की बड़ी बैटरी जो इस पूरे दिन भर चला सकती है और 23 वोट का फास्ट चार्जर जो इसे आधे घंटे मे 50% से अधिक चार्ज करने की क्षमता रखता है इसके साथ ही इसमें वायरलेस चार्जर की सुविधा भी प्रदान की गई है।
Google Pixel 7 Full Specifition
General details
Name Google Pixel 7
Browse type Smartphone
Touchscreen Yes
OTG Campatible Yes
Quick Charging Yes
SIM1 Dual Sim(Nano+eSIM)
Audio Formats mp3 mp4
Video Formats 3Gp Mp4
Display
6.7 inches (17.02 cm); AMOLED
3120*1440 Pixel (FHD+)
120 Hz Refresh Rate
Gorilla Glass Victus Cover Glas
Processor
operating system Android 14
Google Tensor G2
Octa core (2.8 Ghz + 2.3 Ghz)
Memory & Storage
Ram 8 GB & 12 GB
Rom 128 GB & 256 GB
Back Camera
50MP + 48MP + 12MP
Triple Camera Setup
LED Flash
Full HD @60fps Video Recording
Front Camera
10.8MP Wide Angle Lens
Full HD @60fps Video Recording
Battery
4926 mAh
Fast Charging; USB Type-C port
call featuren
call wait/hold – yes
video call support – yes
phone book – yes
speaker phone – yes
speed dialing – yes
connectivity features
network type 2G,3G,4G,5G
Supported network 5G
Bluetooth version 5.3
Wi-Fi version 6.1
बड़ा स्टोरेज और आकर्षक रंग के साथ कीमत

Google Pixel 7 5G आप इस फोन का स्टोरेज देखें तो आपको Ram 8GB से 12GB में देखने को मिलता है और ROM 128 GB से 512 GB में देखने को मिलती है कलर की बात करें तो Hazel, Snow, Obsidian तीन कलर में इस फोन को लांच किया गया है तीनों ही कलर बहुत ही प्रीमियम लुक देते हैं आप किसी भी कलर को लीजिए आपका एक्सपीरियंस शानदार होने वाला है।बात करें इसकी कीमत की तो यह आपको 30999 से देखने को मिलता है इतने सारे फीचर्स के साथ यह फोन बजट फ्रेंडली फोन बन जाता है
Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |
Acer ने दिया laptop मार्केट को तोहफा Acer Swift Neo Ultra5 जानिए कीमत और फीचर्स




