Republic Of Baluchistan Declare By Baloch Neta बलोच नेता नें की बलोचिस्तान के स्वतंत्रता की घोषणा, कहा “बलोचिस्तान अब पाकिस्तान (Pak) का हिस्सा नहीं”, भारत सहित विश्व के तमाम देशों से मांगा समर्थन। हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ी सैन्य तना-तनी के बीच बलोचों द्वारा बलोचिस्तान के आजादी की घोषणा ने विश्व समुदाय के बीच हलचल मचा दी है और सोशल मीडिया X के माध्यम से “Republic Of Balochistan Announced” हैशटैग ट्रेंड करने लगा।

मीर यार बलोच का प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक अपील |
Republic Of Baluchistan Declare By Baloch Neta : बलोच नेता मीर यार बलोच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक भावुक अपील में लिखा कि “तुम मारोगे, लेकिन हम निकलेंगे, क्योंकि हम नस्ल बचाने निकले हैं, आओ हमारा साथ दो”. उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान के कब्जे वाले बलूचिस्तान में बलूच लोग सड़कों पर हैं और ये उनका फैसला है कि बलूचिस्तान अब पाकिस्तान का हिस्सा नहीं है और दुनिया अब मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकती।”
बलोचिस्तान की भौगोलिक स्तिथि..
Republic Of Baluchistan Declare By Baloch Neta : ईरानी पठार के सुदूर दक्षिण-पूर्व में स्थित, पश्चिमी और दक्षिण एशिया का एक क्षेत्र है। यह भारतीय प्लेट और अरब सागर के तट से सटा हुआ, रेगिस्तान और पहाड़ों का यह शुष्क क्षेत्र मुख्य रूप से बलूच लोगों द्वारा बसा हुआ है। इसकी भौगोलिक सीमाएं तीन देशों में विभाजित है- ईरान (Iran), अफगानिस्तान (Afghanistan) और पाकिस्तान (Pakistan)।
प्रशासनिक रूप से इसमें पाकिस्तानी प्रांत बलूचिस्तान, ईरानी प्रांत सिस्तान और बलूचिस्तान और अफगानिस्तान के दक्षिणी क्षेत्र शामिल हैं, जिसमें निमरुज, हेलमंद और कंधार प्रांत शामिल है। इसकी सीमा उत्तर में खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र, पूर्व में सिंध और पंजाब और पश्चिम में ईरानी क्षेत्रों से लगती है।
यहां के लोग बलूची भाषा बोलते हैं व वर्ष 2013 तक बलूचिस्तान की कुल जनसंख्या लगभग 18-19 मिलियन थी। जबकि एक डाटा के अनुसार वर्ष 2024 में बलोचिस्तान में लगभग 14,894,402 की कुल जनसंख्या निवास करती है।

बलोचिस्तान की वर्तमान स्थिति..
Republic Of Baluchistan Declare By Baloch Neta यह पाकिस्तान का एक प्रांत है जिसमें 37 जिले और 8 डिवीजन हैं और यह पाकिस्तान का सबसे कम आबादी वाला क्षेत्र है।
बलोच कार्यकर्ता की संयुक्त राष्ट्र से अपील |
Republic Of Baluchistan Declare By Baloch Neta : बलोच कार्यकर्ता ने संयुक्त राष्ट्र से भी अपील की और कहा की कि वह बलोचिस्तान की स्वतंत्रता को मान्यता प्रदान करे साथ ही पीसकीपिंग फोर्स(Peacekeeping Force) भेजे। कार्यकर्ताओं ने कहा कि संयुकत राष्ट्र सभी सदस्य देशों की बैठक बुलाकर लोकतान्त्रिक बलोच गणराज्य (Republic Of Balochistan) को मान्यता दे। साथ ही मुद्रा और पासपोर्ट मुद्रण के लिए आवश्यक फंड भी जारी किए जायें।
विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि बलोच की तरफ से यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब भारत नें हाल ही में 7 मई को “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत-कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। हालांकि, पाकिस्तान की ओर से आधिकारित तौर पर इस घोषणा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |
Trump’s Visit to Saudi Arab: सऊदी अरब के दौरे पर पहुँचे ट्रम्प |