Infinix Hot 60 5G Price in India: Infinix बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार परफॉर्मेंस लाया है

Infinix Hot 60 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Infinix Hot 60 5G Price in India:- दोस्तों Infinix में जल्दी ही भारतीय बाजार में अपने नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर दी है, कंपनी Hot सीरीज का एक और नया दमदार फोन जल्दी ही बाजार में लॉन्च करेगी। आप जानते ही हैं Infinix कंपनी अपनी Hot सीरीज के फोन में हर बार नए फीचर्स को शामिल कर रही है इस बार भी AI के नए फीचर्स के साथ कंपनी Infinix Hot 60 5G फोन को 11 जुलाई को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च करने वाली है इस बार कंपनी इस फोन में AI बटन देने वाली है और आप इस बटन की सहायता से क्या-क्या कर पाएंगे यह सब हम आपको अपने इस लेख में आगे बताएंगे इसलिए ध्यान से पढ़ें, तो बिना किसी देरी के जल्दी से शुरू करते हैं।

1.) नए फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस With Infinix Hot 60 5G
2.) रंगीन डिस्प्ले और शानदार डिवाइस के साथ Infinix Hot 60 5G
3.) Infinix Hot 60 की Ram और बड़ा स्टोरेज
4.) Infinix Hot 60 का नया AI फीचर
5.) Infinix Hot 60 का Ai कैमरा जो हर फोटो को बनाए खुशनुमा
6.) बैटरी और चार्जर
7.) कीमत और लॉन्चिंग डेट
8.) Full Specification
9.) कहां से खरीदें Infinix Hot 60 5G
10.) निष्कर्ष

नए फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस With Infinix Hot 60 5G

Infinix Hot 60 5G

Infinix कंपनी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 7020 चिपसेट लगाया है जिसका Antutu स्कोर 500K+ जाता है साथ ही इसमें LPDDR5x Ram लगाई है, LPDDR5x Ram का अपडेट वर्जन है यह Ram LPDDR4x Ram से 2 गुना अधिक तेजी से कार्य करती है जिससे आप इस फोन मे बड़े से बड़ा App भी आसानी से चला सकते हैं। Infinix कंपनी ने इस फोन में HyperEngine 5.0 Lite Gaming Technology का प्रयोग किया है साथ ही XBoost AI Game Mode फीचर भी दिया हुआ है ताकि गेम खेलने के दौरान साउंड, ग्राफिक्स और इमेज स्टेबिलिटी को और भी बेहतर बना सके । और यूजर्स को गेम का अलग ही आनंद मिल सके। यह फोन 90fps गेमिंग को भी सपोर्ट करता है जिससे आप इसमें Free Fire, BGMI, Call of Duty जैसे बड़े गेम भी आसानी से चला सके।

रंगीन डिस्प्ले और शानदार डिवाइस के साथ Infinix Hot 60 5G

कंपनी ने Infinix Hot 60 5G को ड्यूल टोन फिनिशिंग के साथ बनाया है जिससे यह फोन आकर्षक दिखाई पड़ता है | 6.7 इंच की IPS डिस्प्ले और 7.8 mm की पतली बॉडी के साथ यह फोन हाथों में बहुत हल्का(Light Weight) फील देता है, कंपनी फोन को Shadow Blue, Tundra Green, और Sleek Black जैसे तीन रंगों में लॉन्च करने वाली है जो उपभोक्ताओं को अपने पसंद के अनुसार विकल्प चुनने की सुविधा देता है । सोशल मीडिया स्क्रोल करने वालों के लिए कंपनी 120Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्मूथ डिस्प्ले और 800 Nits की पिक ब्राइटनेस जो धूप में भी आसानी से देखने में मदद करें, ऐसी डिस्प्ले देने का दवा करती है।

Infinix Hot 60 5G की Ram और बड़ा स्टोरेज

कंपनी इस फोन को Android 16 के साथ लॉन्च करने जा रही है। इस फोन में 6GB Ram के साथ 6GB वर्चुअल Ram भी दी हुई है| ताकि यूजर अपनी आवश्यकता अनुसार Ram को घटा या बढ़ा सके और इसमें 128 GB का बड़ा स्टोरेज भी दिया हुआ है, ताकि आप अपने हर खुशनुमा पल को फोटो के माध्यम से फोन में कैद कर सके। कंपनी इस फोन में मेमोरी कार्ड स्लॉट देती है ताकि आप 1TB तक का मेमोरी कार्ड लगाकर इस फोन की स्टोरेज को और भी बढ़ा सके। परंतु यह मेमोरी कार्ड (हाइब्रिड है) यदि आप एक सिम use करते हैं तो ही मेमोरी कार्ड लगा पाएंगे अन्यथा नहीं।

Infinix Hot 60 5G का नया AI फीचर

Infinix Hot 60 5G

Infinix कंपनी ने इस बार अपने Infinix Hot 60 5G फोन में एक AI बटन दिया हुआ है, जो पावर बटन के नीचे स्थित है इस बटन से आप 30 से भी ज्यादा एप्लीकेशन को एक्सेस कर सकते हैं साथ ही इस बटन पर Tab करते ही आपके सामने गूगल का circle to search फीचर On हो जाता है जिससे आप किसी भी फोटो पर घेरा बनाकर उसे सर्च कर सकते हैं। साथ ही इस फोन में AI Call Assistant, AI voice assistant, AI writing assistant जैसे फीचर्स भी है जिनकी सहायता से आप बिना हाथ लगाए अपने आवाज के माध्यम से किसी की भी कॉल को उठा सकते हैं और कट भी कर सकते हैं साथ ही AI writing assistant के माध्यम से आप किसी को भी पत्र लिख सकते हैं या कोई भी आर्टिकल लिख सकते हैं यह AI फीचर्स आपको हर तरह से लाभ पहुंचाएगा।

Infinix Hot 60 5G का Ai कैमरा जो हर फोटो को बनाए खुशनुमा

Infinix कंपनी ने इस बार फोन में 50 MP का एक बड़ा कैमरा दिया हुआ है जो f/1.6,FOV 77.3 AF को सपोर्ट करता है। इसमें ड्यूल LED फ्लैश का सपोर्ट मिलता है जो रात के समय आपकी बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम है। इस फोन में आपको 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो f/2.0, FOV 77.8 को सपोर्ट करता है। साथ ही आप इस फोन Front/ Rear: 2K@30FPS/1080P@60FPS/ 1080P@30FPS/ 720P@30FPS और Slow Motion: 1080P@120FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हो।

बैटरी और चार्जर

Infinix Hot 60 5G मैं आपको 5200 mAh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है जिसे आप सिंगल चार्ज में पूरे दिन भर आराम से चला सकते हैं साथ ही 18W का फास्ट चार्जर भी मिलता है जो इस फोन को बहुत जल्द चार्ज कर देता है इस फोन में आपको रिवर्स चार्जिंग की सुविधा भी मिलती है यदि आपके पास एक जेसे दो फोन है तो उन दोनों को आप आपस में चार्ज कर सकते हैं, इसमें आपको 10W की रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।

कीमत और लॉन्चिंग डेट

कंपनी इस फोन को 11 जुलाई को लॉन्च करने वाली है आपको पहली सेल फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल सकती है इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जाए तो यह फोन 10499 से 12499 के बीच देखने को मिल सकता है

Full Specification

General Details
Name Infinix Hot 60 5G
Browse Type Smartphone
Touchscreen Yes
OTG Compatible Yes
Quick Charging Yes
SIM CARD SLOT Dual Sim(Nano)
Audio Formats mp3 mp4
Video Formats 3Gp Mp4
Memory Card Supported Yes

Processor
Operating System Android 15
MediaTek Dimensity 7020 (6 nm)
CPU Octa-core (2 x A78 2.2GHz)
GPU 6 x A55 2.0GHz

Memory & Storage
Ram 6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM
Rom 128 GB Inbuilt Memory
ROM & RAM TYPE – UFS5.0, LPDDR5X
Memory Card Supported Yes 1TB

Display
IPS Display, 800 nits(peak) brightness
6.78 inches (17.20cm);
720 x 1600 Pixel (HD)
120 Hz Refresh Rate

Front Camera
8 MP,
Full HD 1080@30 fps Video Recording

Back Camera
50 MP Camera with f/1.6, FOV 77.3°
8MP Wild Angle camera
Dual LED Flash
2k@30FPS Video Recording

Call Features
Call wait/Hold – Yes
Video call support – Yes
Phone book – Yes
Speaker phone – Yes
Speed dialing – Yes

Connectivity Features
Network type 2G,3G,4G,5G
Supported network 5G
Bluetooth version new 5.4
Wi-Fi version new 6.1
NFC Yes
Audio Jack, YES 3.5 mm Jack

Battery
5200 mAh Battery
18W Charging Support
REVERSE CHARGING – YES, 10W Max
USB Type-C

कहां से खरीदें Infinix Hot 60 5G

आप इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खरीद सकते हैं सभी आप ऑनलाइन खरीदते हैं तो यह फोन आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और Infinix के ऑफिशल स्टोर पर मिल जाएगा आप इन तीनों प्लेटफार्म से इस फोन को आसानी से खरीद पाएंगे। यदि आप ऑफलाइन खरीदना चाहते हैं तो आप अपने आसपास किसी भी मोबाइल स्टोर से यह फोन खरीद सकते हैं

निष्कर्ष – कंपनी में इस फोन को बजट फ्रेंडली बनाया है, साथ ही इसमें Mediatek Dimensity 7020 का प्रोसेसर दिया है और 5200 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 18W का फास्ट चार्जर और 10W का रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है, 5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले इस फोन में कंपनी ने AI बटन की सुविधा भी दी हुई है जिससे आप 30 से भी अधिक एप्लीकेशन को एक्सेस कर सकते हैं। साथ ही इसमें आई के एडवांस फीचर भी दिए हुए हैं जिनकी सहायता से आप आर्टिकल लिखना लेटर लिखना कॉल को उठाना /कट करना यह सब कुछ कर सकते हैं, दोस्तों आप भी यदि ऐसे किसी फोन की तलाश में है कम मूल्य में अधिक फीचर्स दे सके तो आप इस फोन के साथ जा सकते हैं, इसके फीचर्स आपको बेहद पसंद आएंगे ।

Note – इस लेख में बताए गए फोन की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है, कृपया फोन खरीदने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच अवश्य करें ।

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

Tecno Pova 7 Pro 5G Specifications and Price: Tecno ने निकाल दमदार फोन जानिए कीमत