Railway RRB Technician Job:- इंडियन रेलवे की तरफ से बड़ी अपडेट देखने को मिल रही है। इंडियन रेलवे ने टेक्निकल पदों पर बड़ी भर्ती निकली है, वह सभी अभ्यर्थी जो रेलवे की तैयारी कर रहे हैं उन सबके लिए खुशखबरी इंडियन रेलवे ने 6238 नए पदों पर भर्ती निकालकर कई उम्मीदवारों को रोजगार देने का निर्णय लिया है। यह भर्ती रेलवे के टेक्निकल पदों पर की जाएगी। इस नौकरी के लिए आवेदन करने की तिथि 28 जून 2025 से 28 जुलाई 2025 तक रखी गई है। जो उम्मीदवार इस नौकरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह जल्दी से ऑनलाइन अपना आवेदन कर सकते है। Railway RRB Technician Job में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता, आवेदन फीस, आयु सीमा, जरूरी दस्तावेज, अन्य सभी प्रकार की जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे। कृपया इसे ध्यान से पढ़ें और अपना फार्म भरे, तो चलिए जल्दी शुरू करते हैं।
आवेदन प्रारंभ दिनाक | 28/06/2025 |
आवेदन अंतिम दिनाक | 28/07/2025 |
फीस जमा करने की अंतिम दिनाक | 28/07/2025 |
आवेदन मे जानकारी सुधार दिनाक | 30/07/2025 से 31/07/2025 |
ऐड्मिट कार्ड | परीक्षा से एक सप्ताह पहले |
परीक्षा दिनाक | जल्दी बताएगे |
रिजल्ट दिनाक | जल्दी बताएगे |
Railway RRB Technician Job के लिए शैक्षिक योग्यता
Railway RRB Technician Grade-1 Signal मैं 183 पदों पर भर्ती निकली है, इन पदों के आवेदन के लिए उम्मीदवार को किसी भी किसी भी यूनिवर्सिटी से BE/B.Tech, Engineering Diploma और B.Sc in Engineering से किया होना अनिवार्य है, यदि इनमें से कोई भी एक डिग्री या डिप्लोमा उम्मीदवार के पास हो तो वह इस पद के लिए आवेदन कर सकता है।
Railway RRB Technician Grade-3 मैं 6055 पदों पर भर्ती निकली है इस पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास के साथ ITI का डिप्लोमा होना अनिवार्य है। जिस अभ्यर्थी के पास यह यह डिप्लोमा है तो वह इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Railway RRB Technician Grade-1 Signal Job | BE/B.Tech, Engineering Diploma, OR B.Sc. in Engineering OR Equivalent Eligibility From Any Recognized University/ Board/ Institutions in India. |
Railway RRB Technician Grade-3 Job | 10th Class Passed with ITI in Related Field OR Equivalent Eligibility From Any Recognized University/ Board/ Institutions in India. |
Railway RRB Technician Job में आवेदन के लिए फीस
Railway RRB Technician Job के लिए वर्ग अनुसार अलग-अलग फीस जमा करने का निर्णय लिया गया है।
- Gen/ EWS/ OBC इन सभी वर्गों के उम्मीदवारों को ₹500 आवेदन फीस जमा करनी अनिवार्य है।
- SC/ ST/ वर्ग के उम्मीदवारों को ₹250 आवेदन फीस जमा करनी होगी।
- सभी महिला उम्मीदवारों के लिए चाहे वह किसी भी वर्ग से हो सबको 250 रुपए आवेदन फीस जमा करनी होगी।
- यदि आपका ऑनलाइन फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो उसे गलती को सुधारने की फीस 250 रुपए रखी गई है। इसलिए कृपया फार्म भरते समय सभी जानकारी को ध्यान से भरे।
Gen/ EWS/ OBC | 500 रुपये |
SC/ ST/ PH | 250 रुपये |
All Category Female | 250 रुपये |
Correction Charge | 250 रुपये |
Railway RRB Technician Job में आवेदन करने के लिए आयु सीमा
Railway RRB Technician Job में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु Technician Gr-3 के लिए 30 वर्ष और Technician Gr-1 के लिए 33 वर्ष रखी गई है।
न्यूनतम आयु | 18 वर्ष |
अधिकतम आयु RRB Technician Gr-1 Signal | 33 वर्ष |
अधिकतम आयु RRB Technician Gr-3 | 30 वर्ष |
Railway RRB Technician Job केलिए आवश्यक दस्तावेज
- अभ्यार्थी का आधार कार्ड
- अभ्यार्थी का पैन कार्ड
- अभ्यार्थी का जाति प्रमाण पत्र
- अभ्यार्थी का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- 10वीं 12वीं की मार्कशीट
- स्नातक की मार्कशीट यदि आपने कोई डिप्लोमा किया हो तो उसका सर्टिफिकेट ।
- अभ्यार्थी का पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर
Railway RRB Technician Job के लिए दी जाने वाली सैलरी
Railway RRB Technician Grade-1 Signal Job में चयनित उम्मीदवारों को अंदाजन 29200 से 92300 के बीच प्रति माह सैलरी दी जा सकती है।
Railway RRB Technician Grade-3 Job मैं चयनित उम्मीदवारों को अंदाजन 2200 से 63300 के बीच प्रतिमा सैलेरी दी जा सकती है। साथ ही सभी चयनित उम्मीदवारों को HRA, DA, TA and Other अलाउंस भी दिये जाएंगे।
Railway RRB Technician Job आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है

सबसे पहले आप इंडियन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं।
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें Technician Grade-1 और Grade-3 दोनों पोस्ट पर Apply करने का ऑप्शन दिखाई देगा आप अपनी योग्यता अनुसार किसी भी एक पद के लिए अप्लाई कर सकते है ।
Apply पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Sign in RRB अकाउंट का नया पेज खुल जाएगा, यदि आपका पहले से अकाउंट है तो आप Login with Aadhar पर क्लिक करें और यदि आप नए यूजर है तो Create an account पर क्लिक करें।
जैसे ही आप Create an account पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुल जाएगा जहां पर आप अपना Name, Date Of Birth, Gender, Father Name, Mother Name, Email, Phone No, आधार कार्ड नंबर, सभी जानकारी भरके अपना अकाउंट बना ले।
अकाउंट बनने के बाद आप उससे Login करें और अपनी सामान्य जानकारी एवं शिक्षक जानकारी एवं अपना पता सब कुछ भरने के बाद प्रोसेस पर क्लिक कर दें।
इसके बाद आप अपना फोटो और हस्ताक्षर भी अपलोड करें और Next पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके सामने फीस का पेज खुलेगा जहां पर आपके चुने हुए वर्ग अनुसार फीस दिखाई जाएगी उस फीस को आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग किसी माध्यम से भर सकते हैं।
फीस भरने के बाद Submit पर क्लिक कर दे, आपका आवेदन पूर्ण हो जाएगा और अब आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं|
Direct Link to Apply Railway RRB Technician Job 2025
Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |
BPSC Bihar School Teacher Vacancy: बिहार सरकार ने 7279 पदों पर निकाली शिक्षक भर्ती