Motorola Moto G96 5G Price in India: कब होगा लॉन्च Moto का नया फोन जानिए अभी..

Motorola Moto G96 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Motorola Moto G96 5G Price in India:- दोस्तों Motorola कंपनी Tech Lover के लिए एक नई खुशखबरी लाया है, Motorola कंपनी जल्दी ही अपना नया स्मार्ट फोन मार्केट में लॉन्च करने वाली है Motorola Moto G96 5G बाजार में तबाही मचाने के लिए तैयार है। मोटरोला की G-Series का यह फोन शानदार फीचर्स के साथ प्रीमियम लुक भी देता है आपको पता होगा मोटोरोला G-Series के फोनों में दमदार फीचर्स दिए हुए हैं, यह फोन भी नई तकनीक से लैस और बजट फ्रेंडली फोन होने वाला है मोटरोला अपनी G-Series के फोनों को मीडियम बजट में पेश करता है ताकि वह हर तरह के ग्राहकों को टारगेट कर सके और कंपनी की सेल अधिक हो। आज हम आपको Motorola G96 5G के नए फीचर्स और अन्य से भी जानकारी बताएंगे आप ध्यान से पढ़ें, चलिए शुरू करते हैं।

Motorola Moto G96 5G के मुख्य फीचर्स

Motorola Moto G96 5G
Motorola Moto G96 5G

कंपनी ने Motorola Moto G96 5G में 6.67 इंच की Full HD वाली OLED Punch Hole डिस्प्ले दी हुई है, Moto के इस फोन मे 1600 Nits की पिक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले के साथ 144Hz का Touch Refres Rate भी दिया हुआ है, जिससे आप इसमें किसी भी App को स्मूथ (Smooth) चला सकते हैं कंपनी ने इस फोन में Snapdragon 7S Gen 2 का Octa Core प्रोसेसर भी दिया हुआ है इससे आप इसमें कोई भी Game और बड़ी Editing Application को आसानी चला सकते हैं और फोन हैंग भी नहीं करेगा। मोटोरोला ने राम पर भी ध्यान दिया है, इसलिए Motorola Moto G96 5G मैं कंपनी ने 12GB की Ram के साथ 8GB की Virtual Ram दी हुई है ताकि यूजर्स जब चाहे अपने हिसाब से Ram को बढ़ा सके और साथ ही 256 GB का बड़ा (Rom)स्टोरेज भी दिया हुआ है। इसके अलावा यूजर स्टोरेज को भी बढ़ा सकते हैं Motorola Moto G96 5G फोन 1TB तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट कर सकता है इसलिए यूजर आवश्यकता अनुसार इस फोन का स्टोरेज बढ़ा सकता है। 5G को सपोर्ट करने वाला यह फोन ब्लूटूथ के नए वर्जन 5.4 और वाई-फाई का नए वर्जन 6.1 को भी सपोर्ट करता है। फोन की सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें डिस्पले Fingerprint Sensor के साथ Face Unlock भी दिया है जिससे आपका फोन सेफ एंड सिक्योर बन जाता है, अब आपके अलावा इस फोन को कोई नहीं खोल सकता है।

Motorola Moto G96 5G का शानदार कैमरा

Motorola ने Back Said में 50MP Wide Angle Camera के साथ 8MP का Ultra Wide Camera दिया हुआ है। साथ ही इसमें Sony LYT 700c Sensor का प्रयोग किया है जो OIS और Auto Focus के साथ आता है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें तो आप 1080@30fps पर Full HD Video बना सकते हैं कंपनी आपको फोन में 32MP का Wide Angle Frount Camera देती है जिससे आप फ्रंट से भी 1080@30fps पर Video Recording कर सकते हैं।

Motorola Moto G96 5G की बड़ी बैटरी

Motorola Moto G96 5G मैं कंपनी ने 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी हुई है। जिससे आप इस फोन को बिना रुके पूरे दिन भर चला सकते हैं और यदि आप Game Lover हो तो 8 घंटे नॉनस्टॉप Game खेल सकते हैं कंपनी ने फोन के साथ 68W का Turbo Power Charging का सपोर्ट दिया हुआ है जिससे आप इस फोन को 50 मिनट में 0 से 100% तक चार्ज कर सकते हैं।

Motorola Moto G96 5G
Motorola Moto G96 5G price

Full Specification

General Details
Name Motorola G96 5G
Browse Type Smartphone
Touchscreen Yes
OTG Compatible Yes
Quick Charging Yes
SIM1 Dual Sim(Nano+eSIM)
Audio Formats mp3 mp4
Video Formats 3Gp Mp4
Memory Card Supported Yes 1TB

Processor
Operating System Android 15
Snapdragon 7s Gen 2 (4 nm)
CPU Octa-core (4×2.4 GHz Cortex-A78 & 4×2.0 GHz Cortex-A55)
GPU Qualcomm Adreno 619

Memory & Storage
Ram 12GB RAM + 8GB Virtual Ram
Rom 256GB Inbuilt Memory
ROM & RAM TYPE – UFS4.0, LPDDR4X
Memory Card Supported Yes 1TB

Display
OLED Display, 1600 nits(peak) brightness
Notch Punch Hole display
6.67 inches (17.03cm);
1080 x 2400 Pixel (HD)
144 Hz Refresh Rate

Front Camera
32 MP,
Full HD 108@30 fps Video Recording

Back Camera
50MP, Wide Angle camera
8MP Wild Angle camera
LED Flash, HDR
1080@30FPS Video Recording

Call Featuren
Call wait/Hold – Yes
Video call support – Yes
Phone book – Yes
Speaker phone – Yes
Speed dialing – Yes

Connectivity Features
Network type 2G,3G,4G,5G
Supported network 5G
Bluetooth version new 5.0
Wi-Fi version new 6.1
NFC Yes

Battery
5500 mAh Battery
68W Turbo Power Charging; USB Type-C

Motorola Moto G96 5G लॉन्चिंग डेट और कीमत

मोटरोला कंपनी का कहना है कि जुलाई के प्रथम सप्ताह में Motorola Moto G96 5G फोन को लांच कर सकते हैं और उसकी लॉन्चिंग कीमत 19990 से 22500 के बीच बताई जा रही है, वह सभी लोग जो ऐसे ही किसी फोन की तलाश में है जो मीडियम बजट में हाई फीचर्स दे सके तो वह सब इसके साथ जा सकते हैं यह एक बजट फैमिली फोन होने वाला है और बहुत जल्द इसकी Sale आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाएगी ।

कहां से खरीदें Motorola G96 5G फोन ?

कंपनी बहुत जल्द ही इस फोन को लॉन्च करेगी तो आपको यह फोन ऑनलाइन इन प्लेटफॉर्म पर दिख जाएगा।

Flipkart – आपको इसकी पहली sale flipkart पर देखने को मिल सकती है, आप यहा से इसे काम डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है|

Amazon – यह भी Online Shopping app है यहा से भी आप इस फोन को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है |

Motorola store – आप सीधा कंपनी के स्टोर से भी इस फोन को खरीद सकते है |

Local Store – आपके आसपास कोई भरोसेमंद फोन स्टोर हो तो उनसे भी आप ये फोन खरीद सकते है |

Note – इस लेख में बताए गए फोन की जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है, कृपया फोन खरीदने से पहले उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जांच अवश्य करें ।

Note – अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे लिंक (link) पर क्लिक करे |

Vivo T4 Lite 5G Price & Ficher: Vivo ने लॉन्च किया AI केमरा फोन कीमत देख सब हुए हैरान

Axiom 4 Mission Ready to Create History : इतिहास रचने के लिए एक्सिओम 4 मिशन तैयार